दम
- rajaramdsingh
- Mar 24, 2022
- 1 min read
Updated: May 6, 2024
बुलंद हौसले बिन बैसाखी , अपने दम पर बढ़ना होगा I
होना है अगर सफल तो कठिन परिश्रम करना होगा II
सपने साकार करने में , मुश्किलें अनंत आ जाएंगे ,
अपने ही लोग आड़ में तेरी, आबरू गिराएंगे I
मिलेंगे मार्ग में ऊँची चोटियां ,उसको भी पार करना होगा ,
होना है अगर सफल तो , कठिन परिश्रम करना होगा II
दुःख दारिद्रय आपदा बिपदा , अपमानों को पीना होगा ,
कटीली झाडी नुकीले पत्थड़ , अंगारों पर चलना होगा I
होगी नदी की विपरीत धारा,उसको भी पार करना होगा ,
होना है अगर सफल तो, कठिन परिश्रम करना होगा II
अंधियारों में गलियारों में , बारिश की तेज फुहारों में ,
बिन खाये बिन किये आराम,लक्ष्य सफलता यही मुकाम I
संगत दृष्टि वाणी आचरण ,इसका भी ध्यान रखना होगा ,
होना है अगर सफल तो , कठिन परिश्रम करना होगा II
बुलंद हौसले बिन बैसाखी , अपने दम पर बढ़ना होगा I
होना है अगर सफल तो ,कठिन परिश्रम करना होगा II
Comments