छठपूजा शुभकामना
- rajaramdsingh
- 4 days ago
- 1 min read
चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती , जबरन उगाही नहीं की जाती , शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकाई जाती, मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती , उंच - नीच का भेद नहीं होता, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं की जाती, राजा और रंक एक ही घाट पर सूर्य को अर्घ्य देते, वैदिक मंत्रोच्चारण की जरूरत नहीं होती और नहीं किसी को दान दक्षिणा देने का रीति या रिवाज ही होता ,,,ऐसे लोक आस्था एवं प्रकृति के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाईयां एवं अनंत शुभकामनायें🙏🏻
राजाराम सिंह , भाजपा, मा.प्रदेश उपाध्यक्ष , बिहार प्रकोष्ठ,महाराष्ट्र
Comments