top of page
Search

कैसे मनाएं हम नववर्ष

  • rajaramdsingh
  • Dec 24, 2025
  • 1 min read

Updated: 5 days ago

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी

देश वासियों को हर्ष ।

ठिठुर रही हैं भारत माता ,

कैसे मनाएं हम नववर्ष ।।


धरा कांपती शीत लहर से ,

स्कूल बंद है इसके कहर से ।

चलती नहीं समय से ट्रेन ,

भर नहीं पाता उड़ान प्लेन ।।

सियाचीन सीमा पर सैनिक ,

करते दिखते बर्फ से संघर्ष ।

ठिठुर रही हैं भारत माता ,

नहीं मनाएं हम नववर्ष ।।


कोहरा कहर बरपा रहा ,

पछुवा हवा भी सता रहा ।

जीव जंतु सब हैं परेशान ,

बचे जान प्रभु का अहसान ।।

करके ओला अतिक्रमण ,

बढ़ा रहा अपना उत्कर्ष ।

ठिठुर रही हैं भारत माता ,

कैसे मनाएं हम नववर्ष ।।


नया फसल नहीं कोई आया ,

खरमास की है काली छाया ।

दुबके दिखते शेर घरों में ,

पत्ते सुख रहे पेड़ों में ।।

मानें हमारा भी परामर्श ,

नहीं है अपना ये नववर्ष ।

ठिठुर रही हैं भारत माता,

कैसे मनाएं हम नववर्ष ।।


सूर्य जब उत्तरायण होगा ,

नए पत्तों से पेड़ सजेगा ।

फसल घरों में आने लगेंगे ,

उष्णता धरा पर छाने लगेंगे ।।

खायेंगे पुआ गायेंगे फगुआ ,

मनेगा रंग गुलाल से हर्ष ।

होगा जब चैत्र का आगमन ,

तब मनेगा अपना नववर्ष ।।

****************************

राजाराम सिंह 20 दिसंबर 2025

 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 
बिहार चुनाव 2025

बिहार की राजनीति का नया मंथन — बहुजन समाज के लिए निर्णायक वक्त । बिहार की राजनीति एक बार फिर ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां जनता को सोचना होगा — सत्ता की चाबी किसे सौंपी जाए? 👉 एनडीए गठबंधन ने इस बार सवर्ण

 
 
 

Comments


bottom of page