top of page
Search

अतिथि सत्कार एवं आभार

  • rajaramdsingh
  • Apr 13, 2022
  • 1 min read

करके स्वीकृत आमंत्रण ,बढ़ाया प्रियवर हमारा मान ,

व्यक्त करके कृतज्ञता,करते हैं हम आपका सम्मान ।

डरता हूँ कुछ भूल न हो जाए , इसलिए देता हूँ फुल ,

करना क्षमा अपराध मेरे , इसमें छिपा है मेरा प्राण ।।


दूरदर्शी आप हैं , दूरदर्शी है आपकी दृष्टि ,

जग की भलाई में ही ,छिपे है सुन्दर सृष्टि ।

सौभाग्य एक योगी को, मिला सुन्दर सहयोगी ,

बेरा पार करे हम सब को , आपकी दूरदृष्टि ।।


आपके आ जाने से , गुमनाम को मिलता नाम ,

मिले आशीष आपका , तो मिल जाती पहचान ।

मुकद्दर भी भला , क्यों न रंग बदलेगा ,

जब सुदामा को मिला हो आप जैसा घनश्याम ।।


हार को जीत की, एक अद्भुद दुआ मिल गई ,

गर्मी के मौसम को , मानो ठंढी हवा मिल गई ।

आपको हमारे बीच, पधारने से हे प्रियवर ,

दर्द को एक मनभावन, मानो दवा मिल गई ।।


मानो मरुस्थल में जैसे , रंगीन गुल खिल गए ,

समुद्र में भटके को, मानो उनका तट मिल गए ।

आपका सानिद्ध्य हमें , ऐसा लगा श्रीमान ,

जैसे शबरी को , प्रभु श्रीराम मिल गए ।।


आप तो सिर्फ आप हीं है ,चर्चा है चहु ओर ,

यश कीर्ति भी है अनुपम ,जिसका ओर न छोड़ ।

कथन वचन से प्रीतिकर,सचमुच सुन्दर स्वभाव ,

क्या करूँ बखान, नहीं है कोई आपका तोड़ ।।


सफल हुआ है कार्यक्रम ,सफल हुआ उद्देश्य ,

आपके सान्निध्य से ,बचा न कोई सपना शेष ।

करते मन से चन्दन वंदन और तेरा अभिनन्दन ,

आभारी सदैव रहेंगे , देते आपको वचन विशेष ।।

**********************************************


 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page