top of page
Search

अनमोल लोगों से रिश्ते रखता हूँ ( Poet unknown )

  • rajaramdsingh
  • Mar 22, 2022
  • 2 min read

ख्वाहिश नहीं मुझे मशहूर होने की, आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है ।

अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे, जिसकी जितनी जरूरत थीउसने उतना ही पहचाना मुझे!

जिन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है,_ शामें कटती नहीं और साल गुजरते चले जा रहे हैं!

एक अजीब सी दौड़' है ये जिन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं!

बैठ जाता हूँ मिट्टी पे अक्सर, मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है।

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना।

ऐसा नहीं कि मुझमें कोई ऐब नहीं है, पर सच कहता हूँ मुझमें कोई फरेब नहीं है।

जल जाते हैं मेरे अंदाज से मेरे दुश्मन, एक मुद्दत से मैंने न तो मोहब्बत बदली और न ही दोस्त बदले हैं।_

एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे!

सोचा था घर बनाकर बैठूँगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला मुझे!

सुकून की बात मत कर ऐ गालिब, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता !

जीवन की भागदौड़ में क्यूँ वक्त के साथ रंगत खो जाती है ? हँसती-खेलती जिन्दगी भी आम हो जाती है !

एक सबेरा था जब हँसकर उठते थे हम, और आज कई बार बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है!

कितने दूर निकल गए रिश्तों को निभाते-निभाते, खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते।

लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं, और हम थक गए दर्द छुपाते-छुपाते !

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ, लापरवाह हूँ ख़ुद के लिए मगर सबकी परवाह करता हूँ।

मालूम है कोई मोल नहीं है मेरा फिर भी , आप जैसे अनमोल लोगों से रिश्ते रखता हूँ।

 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page