अनुभव
- rajaramdsingh
- Mar 27, 2022
- 1 min read
अपने जीवन की आज हम , कुछ बातें शेयर करते हैं ।
हालांकि है यह कड़वी ,पर अमल से जीवन संवरते हैं ।।
जग जाएंगे सोये साथी , जगे नहीं जग पाएंगे ।
जगना उनका बड़ा हीं मुश्किल,जगे तो भिड़ जाएंगे ।।
चक्र घूमता ऋतू बदलता , हैं बीतते साल ।
राजकुमार दुर्योधन का भी , देखा है बुरा हाल ।।
एकदिन कमवक़्त समय भी , बदलता है ज़रूर ।
जैसे तो तैसा देकर , तोड़ता है अवश्य गुरुर।।
सत्य मार्ग शान्ति स्वभाव का , रखना ख्याल ज़रूर ।
कहे राजाराम नाक रगड़ने को, होगा शत्रु मज़बूर ।।
Comments