top of page
Search

अभिलाषा संग आशीष

  • rajaramdsingh
  • Apr 3, 2022
  • 1 min read

Updated: Apr 13, 2022

अभिलाषा संग आशीष के पावन-परिणय की मांगलिक बेला में समर्पित

अभिनन्दन-पत्र

जालेश्वर-सीता पौत्री अभिलाषा ,बंकुल की वैदेही।

अरुण पुष्पा की सुपुत्री को , मिला आशीष सनेही।।


पाकर पुलकित हुए आपको ,सगे सम्बन्धी ग्रामवासी।

उदार ह्रदय हैं आगतगण , चंडी नालंदा वासी।।


समधी -समधन ख़ास हैं , वरयात्री हैं इष्ट ।

आभारी हम आपके ,अभिनन्दन करूँ विशिष्ट ।।


आपके पधारने से , रिश्तों के सब पट खुल गए ।

सानिध्य आपका पाने से , शबरी को श्रीराम मिल गए ।।


स्नेह स्वीकार करते ही , पा लिया है हमने सब कुछ ।

अपनापन का गौरव देकर, दिया आपने हमें बहुत कुछ ।।


बिछी रही पर थकी नहीं , तेरे पथ पर पलकें सारी ।

आये पाकर हुआ निहाल , हम सब की आँखें प्यारी ।।

थी अभिलाषा अबतक हमारी , जिसे समर्पित करता हूँ।

प्यार स्नेह से सींची बिटिया , आपको अर्पित करता हूँ।।


बिछड़े आकांक्षा प्रत्युष , अरविन्द - पूनम की ममता ।

अपनों से बिछड़ रही है बेटी , अब आप हैं इसके माता पिता ।।


आज से माता पिता कहलाने का , अधिकार हम अर्पित करते हैं ।

अभिलाषा रूपी प्यारी बिटिया , आज समर्पित करते हैं ।।


रेशमी धागों से बंधे बँधाये हम हैं

पुष्पा-अरुण,बंकुल,मुजफ्फरपुर


पावन -परिणय १३ फरवरी २०१९


 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page