top of page
Search

आनंदज़ी को जन्मदिन शुभेच्छा

  • rajaramdsingh
  • Dec 18, 2022
  • 1 min read

Updated: Dec 30, 2022

मा. श्री आनंद संन्होत्रा साहब ,

आप भारतीय जनता पार्टी नवी मुंबई जिला के सर्व भाषिक सेल के जिलाध्यक्ष तो हैँ हीं इसके साथ साथ, शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाजसेवी भी हैँ। लोगों को बाँधकार रखने क़ी जो आपकी कला है उसके हमसब कायल हैँ। आपको जन्म दिन क़ी ढेरों बधाईयाँ। Wish you many many returns of the day. आज आपके जन्मदिन के अवसर पर चंद शब्द कहना चाहूंगा

आप हमारी शान हो,

सर्व सेल आघाड़ी मोर्चा के अभिमान हो।

लोगों को बाँधकार रखने क़ी आपकी कला बतलाता कि

सचमुच आप कितने महान हो ।।


आप स्वस्थ्य रहें बनें चिरायु ,

लंबी होबे आपकी आयु।

सुख समृद्धि शान्ति मिले ,

इतिहास रचें बनकर दीर्घायु।।


हम सब क़ी यही इच्छा,

पास करें जीवन परीक्षा ।

स्वीकार करें जन्म दिवस पर ,

भाजापाईयों की हार्दिक शुभेच्छा।।


जन्म दिवस क़ी अनंत शुभकामानओं के साथ

हम हैँ नवी मुंबई जिला भाजापा के विभिन्न सेल, मोर्चा एवं आघाड़ी के अधिकारी, पदाधिकारी,सदस्य के साथ साथ आपके सहाकारी ।

जय हिन्द ones again wish u a happy birthday to you


 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page