इबादत*
- rajaramdsingh
- Mar 21, 2022
- 1 min read
Updated: Sep 21, 2023
घात लगाकर खड़ा था , छिपकर वार किया था । नानी याद आ गई चमगादारों की , ज़ब बिहार बटालियन भिड़ा था ।।
अपनाया आक्रामक फंडा , छीना उसी से डंडा चटाकर धूल सैकड़ों को , गाड़ दिया तिरंगा ।।
अनेकों को वे चीड़ डाले , तोड़ फोर उसके सिर डाले । बन चामुंडा चमगादड़ों को , वहीं ऊंदीर बना डाले ।।
युद्ध हुआ था गलवान में , चीनी भारतीय जवान में । नहीं ले सकता कोई भी , हमसे लोहा इस जहान में ।।
व्यर्थ नहीं होगा तेरा शहादत , नये सादी का यह भारत है। शहीद भारतीय जवानों का , करते हम दिल से इबादत हैं ।।
***********************
Comments