करो ना
- rajaramdsingh
- Mar 21, 2022
- 1 min read
करो ना करो ना ,जल्दी करो ना । दे करके वैक्सीन , कष्ट हरो ना ।।
बहुत हमने जाना ,जग पहचाना , भारत का लोहा,दुनियां ने माना । करो ना करो ना ,जल्दी करो ना , दे करके वैक्सीन ,कष्ट हरो ना ।।
जिधर देखता हूँ , उधर है कोरोना , न जाने है कितने ,रंग का कोरोना । बिना मास्क देखे तो ,इसे वहां जाना, पांव पसारे जहां ,भीड़ जुट जाना ।। करो ना करो ना ,जल्दी करो ना । दे करके वैक्सीन ,कष्ट हरो ना ।।
फ्रोंट वर्कर लिया, सीनियर सिटीजन । त्राहिमाम करता, है अब जनजन ।। पहले तू देश में, फिर परदेश में । वैक्सीन लगाना, नाम कमाना ।। करो ना करो ना,जल्दी करो ना । दे करके वैक्सीन , कष्ट हरो ना ।।
बहुत दिन हो गए, है इसको भगाना , तिरंगा को दुनियां में,ऊंचा लहराना ।
कोविशिल्ड वैक्सीन ,कोवैक्सिन लगाना , जिससे पड़ेगा जग से ,कोरोना को जाना ।। करो ना करो ना , जल्दी करो ना , दे करके वैक्सीन ,कष्ट हरो ना ।।
Comments