कर्पूरी ठाकुर
- rajaramdsingh
- Jan 30, 2024
- 1 min read
नमन करूँ उस जननायक को,
जो भारत के स्वाभिमान ।
बिहार सीएम गुदरी के लाल
थे कर्पूरी मानवता की शान ।।
उनके धरा पर अवतरण से
बनी वसुंधरा सौभाग्यशाली,
पले-बढे दुख़-दर्द में खुद
हमें बनाये भाग्यशाली।
किया कमाल झोपडी क़ा लाल
करता जग जिनका सम्मान,
बिहार सीएम गुदरी के लाल
थे कर्पूरी मानवता की शान ।।
साहब थे ज़ब बिहार के सीएम
पत्नि भरती थी नादी में पानी,
काट लाती थी घास खेत से
लगाती थी खुद भैंस को सानी।
करती रहती अविरत काम
हो सका नहीं पक्का मकान,
बिहार सीएम गुदरी के लाल
थे कर्पूरी मानवता की शान ।।
वृद्ध पिताजी चौथेपन में भी
मेहनत मजदूरी को थे मजबूर,
परिवार में थी आर्थिक तंगी
हरिश्चन्द्र नाम से ये मशहुर।
खुद आते जब कभी घर को
बढ़ाते पैडल रिक्शा की मान,
बिहार सीएम गुदरी के लाल
थे कर्पूरी मानावता की शान ।।
पर काल चक्र ने ऐसा घेरा
खड़ा हुआ एक नया बखेरा,
आया एकदिन फंटर फ़क़ीर
लगा बताने देख लकीर।
चलाया ऐसा मायावीं वाण
नमक पानी से ले ली जान,
बिहार सीएम गुदरी के लाल
थे कर्पूरी मानवता की शान ।।
कहे रघुवंशी वे देना चाहते थे
सबको काम हर खेत में पानी,
पढ़-लिखकर हऱ वर्ग क़ा बच्चा
लिखे जहां में अद्भुत कहानी।
हो अंत्योदय सबक़ा सम्मान
कर्म से हीं सबकी पहचान,
बिहार सीएम गुदरी के लाल
थे कर्पूरी मानवता की शान ।।
***********-*-**********
राजाराम सिंह रघुवंशी, नवी मुंबई
जन्मदिन पर शत शत नमन
24 जनवरी 2024
Comments