top of page
Search

कोरोना गीत

  • rajaramdsingh
  • Apr 3, 2022
  • 1 min read

Updated: Feb 15, 2023

कोरोना आया है , खौफ बढ़ाया है ,

घर में ही कैद करके , सबको सताया है।

ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना....

बचने का कोई उपाय लोगों को है बताना ।।


चीन में पहले आकरके , दुनिया को ये डराया है ,

इटली फ़्रांस अमेरिका में भी ,खूब कहर बरपाया है। २

सर्दी खांसी आता पहले , फिर बुखार लग जाता है ,

छुआछूत की ये बिमारी, दुनिया को सताया है।।

हम ना छोड़ेंगे इसकी , गर्दन मड़ोड़ेंगे ,

करके नमस्ते सबको , सिर इसका तोड़ेंगे ।

दुनिया को है बचाना , इसको है भगाना ,

ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ।।2


जब भी आया कोई आपदा , भारतवासी जाएगा है ,

किया मुकाबला जब डटकर तो,महामारी भीभागा है।

टी बी को टरकाया हमने , स्वाइन फ्लू को सुलाया है ,

अपने प्रतिभा के बदौलत , चक्रवर्ती कहलाया है ।।

धैर्य धरेंगे कुछ दिन , फिर हम डट जाएंगे ,

नया हम करके खोज , जीवन बचाएंगे ।

भारत की शान बढ़ाना , दुनिया को दिखाना ,

ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ।।


कहता राजाराम कवि , भीड़ से रहो दूर सभी।

साबुन से हाथ धोना , फिर चैन से सोना ,

सैनिटाइज़ जो करता रहता , नहीं पड़े उसे रोना ।

दूरी भले ही रखो , रिश्ता निभाना ,

टैलेंट दुनिया को दिखाके , जीवन बचाना ,

ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ।।


कोरोना आया है , खौफ बढ़ाया है ,

घर में ही कैद करके , सबको सताया है।

ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ,

बचने का कोई उपाय लोगों को है बताना ।।

 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page