कोरोना गीत
- rajaramdsingh
- Apr 3, 2022
- 1 min read
Updated: Feb 15, 2023
कोरोना आया है , खौफ बढ़ाया है ,
घर में ही कैद करके , सबको सताया है।
ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना....
बचने का कोई उपाय लोगों को है बताना ।।
चीन में पहले आकरके , दुनिया को ये डराया है ,
इटली फ़्रांस अमेरिका में भी ,खूब कहर बरपाया है। २
सर्दी खांसी आता पहले , फिर बुखार लग जाता है ,
छुआछूत की ये बिमारी, दुनिया को सताया है।।
हम ना छोड़ेंगे इसकी , गर्दन मड़ोड़ेंगे ,
करके नमस्ते सबको , सिर इसका तोड़ेंगे ।
दुनिया को है बचाना , इसको है भगाना ,
ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ।।2
जब भी आया कोई आपदा , भारतवासी जाएगा है ,
किया मुकाबला जब डटकर तो,महामारी भीभागा है।
टी बी को टरकाया हमने , स्वाइन फ्लू को सुलाया है ,
अपने प्रतिभा के बदौलत , चक्रवर्ती कहलाया है ।।
धैर्य धरेंगे कुछ दिन , फिर हम डट जाएंगे ,
नया हम करके खोज , जीवन बचाएंगे ।
भारत की शान बढ़ाना , दुनिया को दिखाना ,
ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ।।
कहता राजाराम कवि , भीड़ से रहो दूर सभी।
साबुन से हाथ धोना , फिर चैन से सोना ,
सैनिटाइज़ जो करता रहता , नहीं पड़े उसे रोना ।
दूरी भले ही रखो , रिश्ता निभाना ,
टैलेंट दुनिया को दिखाके , जीवन बचाना ,
ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ।।
कोरोना आया है , खौफ बढ़ाया है ,
घर में ही कैद करके , सबको सताया है।
ढूढ़कर उपचार कोरोना को है भगाना ,
बचने का कोई उपाय लोगों को है बताना ।।
Comments