तिरंगा लहरायें
- rajaramdsingh
- Mar 26, 2022
- 1 min read
Updated: Apr 13, 2022
आओ सब मिल खुशियां मनाएं ,राष्ट्रीय पर्व है तिरंगा लहरायें।
यही हमारी शान है ,मान और सन्मान है ,
शहीद भारतीय सपूतों के ,दिल की ये अरमान है।
इसकी शान बढ़ाने में , हर जाति धर्म जुट जाएँ ,
एकता का मन्त्र पढ़कर , राष्ट्र गान हम गायें ।। ...... आओ सब मिल खुशियां मनाएं ....
अब न नारा प्रांतवाद का होगा , न जाति पाति में होगा भेद ,
सबके रगों में एक रक्त है , नहीं किसी का रक्त सफ़ेद ।
आतंकवाद मिटाने में , हम जी जान लगाएं ,
एकता का मन्त्र पढ़कर , ईंट से ईंट बजाएं ।। आओ सब मिल खुशियां मनाएं
स्वतंत्र देश के भारतवासी , अब न उदास दिखेंगे ,
देश के हर कोने में रह ,बिजनस व्यवसाय करेंगे ।
नोट बंदी गले लगाया , एन आर सी अपनायें ,
अपनों को अपनाकर, घुसपैठियों पर अंकुश लगाएं ।। आओ सब मिल खुशियां मनाएं
Comments