चाय पिलाएं
- rajaramdsingh
- May 21, 2023
- 1 min read
पहले पानी को खौलाओ,
फिर दूध डालकर जलाओ ।
ढक दें डालकर चायपत्ती ,
और तुरंत गैस बुझाओ ।।
फिर कप को धोकर लावें ,
ज़रूरत अनुसार गुड़ मिलावें।
छननी से उसे तुरंत छानकर,
अपनों को गरम चाय पिलावें।।
जिसे पिलाएंगे ऐसी चाय,
बन जाएगा आपका भाई।
उबले नहीं जो चायपत्ती ,
वही कहाय फायदेमंद चाय ।।
खुद भी पियें औरों को पिलाएं,
फोन करके कभी हमें भी बुलाएं।
एक नहीं आधा कप हीं सही ,
परन्तु प्यार से चाय पिलाएं ।।
***************************
राजाराम सिंह, 21 मई 2023
Comments