छठ पूजा
- rajaramdsingh
- Mar 20, 2022
- 1 min read
Updated: Dec 1, 2023
लोक आस्था के महापर्व,
छठपूजा की शुरुआत ,
भक्तिभाव में होकर लीन ,
होता नहाय खाय के साथ
खाते प्रथम दिन कद्दू सब्जी ,
छठव्रती माँ भैया और भौजी
सादा जीवन उच्च विचार
नहीं चले किसी की मनमर्जी
खरना होता द्वितीय दिवस ,
जो करता शत्रु को विवश।
खाते हैं ज़ब खीर खरना क़ा ,
शूरवीर बन पाते हैं यश।।
संध्या अर्घ्य की पावन बेला ,
सजते सूप में नारियल केला ।
नमन करते हम डूबते सूर्य को ,
भर जाते खुशियों झोला ।।
होता ख़त्म सूर्योदय अर्घ्य दे ,
बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद ले ।
बच्चे भी तब मनाते खुशियां ,
पारबन का प्रसाद पा करके ।।
Comments