जन्मदिन बधाईयां अंजलि को
- rajaramdsingh
- Mar 21, 2022
- 1 min read
Updated: Apr 13, 2022
लक्ष्मी दुर्गा भारती ,भव सागर से तारती । महान रूप है नारी ,जग उतारे आरती ।।
मदर टेरेसा लक्ष्मीबाई ,फोगोट गीता ताई । कर्मठ कर्म के बदौलत ,धन्य हुई शबरी माई ।।
संध्या , सावित्री, सीता ,ज्ञान का ग्रंथ है गीता । रच डाली इतिहास , नन्हीं सी बबीता ।।
कल्पना चावला,सुनीति ,महिला की महान नीति । चांद पर उड़ान भरेंगे ,थी सपना लेकर जीती ।।
तुम भी रचो इतिहास ,हम बैठे लगाकर आस । लक्ष्मी शंकरजी की पुत्री ,हो तुम कूल की खास ।।
साकार हो सारी इच्छा , खत्म हो तेरी प्रतीक्षा । जन्मदिन पर अंजलि को ,दे रहे हार्दिक शुभेच्छा ।।
************************************************************ 7 सितंबर 2020
Comments