जीवन है विद्यालय
- rajaramdsingh
- Mar 24, 2022
- 1 min read
Updated: Mar 28, 2022
होता रहता सफल असफल , जीवन है विद्यालय । सफलता की दौड़ में , मिलता नदी हिमालय ।।
हैं इसमें कई मौसम , पतझड़ और बहार भी । हृदय विदारक व्यंग आंसू , कहीं खुशियां और प्यार भी ।।
मत गंवाओ समय व्यर्थ , करो खुद पर विश्वास । तुझमें ऐसी शक्ति है , जो नहीँ किसी के पास ।।
कहे राजाराम इंसानों से , यह जीवन नहीं आसान । जो इस जंग को जीत ले , जग में वही महान ।। *********************
Comments