जो बोओगे, वही काटोगे
- rajaramdsingh
- Mar 22, 2022
- 1 min read
हे भारत वासियों ,
अगर आप इस लॉक डाउन में भी अच्छा खा रहे हैं, अच्छा पहन रहे हैं,और सुकून से रह रहे हैं तो निश्चित ही यह आपके पूर्वजन्म के अच्छे कर्मो के पुण्य का फल है।
हमारे बड़ों बुजुर्गों का बहुत ही प्रबल और उच्च आशीर्वाद मिला है जिसके लिए हम परमपिता परमेश्वर, गुरु और पूर्वजों को धन्यवाद देते हैं कि हम उन लोगों में से हैं जिनको इतनी विकट परिस्थिति में भी भौतिक सुख हासिल है क्योंकि बहुत सारे लोग इन सभी चीजों से वंचित है।
अगर हमें हमारी आने वाली पीढ़ी को भी इन सभी संकटों से बचाना है तो हमें भी हमारे बड़ों के द्वारा किए गए सुसंस्कृत संस्कार का पालन करना पड़ेगा जिससे आने वाली पीढ़ी भी विपत्तियों का सामना साहसपूर्ण तरीके से कर सकें क्योंकि जो बोओगे, वही काटोगे ।
Comments