ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में करते हैं अभिनंदन
- rajaramdsingh
- Mar 22, 2022
- 1 min read
नया साल निहाल करे , हो सपनों का स्पंदन ।
ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।
साल नया विश्वास बढाता , आतंकवाद मिटेगा । अमन चैन का होगा जीवन , शांति दीप सजेगा ।।
सेना के हम शौर्य वीर का, करते दिल से वंदन , ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।
व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से , देशद्रोही दाव चलाते । पेशेवर को पेशी देकर, दंगे को भड़काते ।।
अपने स्वार्थ के खातिर ये , करवाते जग में क्रंदन । ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन।।
आतंकवाद की जात ना होती , ना होता उसका कोई धर्म । देशभक्त या देशद्रोही , ये बतलाता कर्म ।। जाति धर्म में झगड़ा करना, है प्रकृति का खंडन । ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।
अपनों का हो अपनापन, जीवन में हरपल हर्ष रहे । स्वस्थ रहें हो दीर्घायु , खुशियों से भरा ये वर्ष रहे ।। देते हैं दिल से शुभकामना, कृपा करें गौड़ी नंदन । ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।
नया साल निहाल करे , हो सपनों का स्पंदन ।
ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।
Comments