top of page
Search

ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में करते हैं अभिनंदन

  • rajaramdsingh
  • Mar 22, 2022
  • 1 min read

नया साल निहाल करे , हो सपनों का स्पंदन ।

ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।

साल नया विश्वास बढाता , आतंकवाद मिटेगा । अमन चैन का होगा जीवन , शांति दीप सजेगा ।।

सेना के हम शौर्य वीर का, करते दिल से वंदन , ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।


व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से , देशद्रोही दाव चलाते । पेशेवर को पेशी देकर, दंगे को भड़काते ।।

अपने स्वार्थ के खातिर ये , करवाते जग में क्रंदन । ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन।।


आतंकवाद की जात ना होती , ना होता उसका कोई धर्म । देशभक्त या देशद्रोही , ये बतलाता कर्म ।। जाति धर्म में झगड़ा करना, है प्रकृति का खंडन । ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।


अपनों का हो अपनापन, जीवन में हरपल हर्ष रहे । स्वस्थ रहें हो दीर्घायु , खुशियों से भरा ये वर्ष रहे ।। देते हैं दिल से शुभकामना, कृपा करें गौड़ी नंदन । ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।


नया साल निहाल करे , हो सपनों का स्पंदन ।

ट्वेंटी ट्वेंटी नये वर्ष में , करते हैं अभिनंदन ।।

 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page