top of page
Search

तिरंगे का मान रहे

  • rajaramdsingh
  • Sep 28, 2022
  • 1 min read

Updated: Sep 23, 2023


हे माता ..........

हे दाता ...........

हे आदि शक्ति हे मां अम्बे ।

हे शेरोंवाली जगदम्बे ।।


हे दुष्टदलन करने वाली ,

हे कष्टों को हरने वाली ।

मधु कैटभ को तू मार गिरा ,

महिसासुर मर्दन कर डाली ।।


शक्ति रूप हे मातु भवानी ,

कुष्मांडा कल्याणी । 2।

चंड मुंड संहार किया ,

तुम हो जग की महारानी ।।2.....


शुम्भ क्षरण करने वाली ,

किया निशुम्भ बदहाली ।

भक्ति भाव से जो भी पूजे

करती उसकी रखवाली ।।


जग जननी हे स्वहा स्वधा ,

मिटा दे भारत की विपदा । 2।

आसेतुहिमालय के प्राणी हम ,

दुश्मन को कर जल्द विदा ।।


तुमने हवा संचार किया ,। 2।

देवों को उसका भाग दिया ।

तेरा उपकार बना उपहार ,

देवों ने जय जयकार किया ।। 2......


है मेरी तुमसे लगी आस,

कर दे कुदृष्टि का सर्वनाश ।2

जो आतंकवाद चला रहे ,

कर दे उसका समूल नाश ।। 2


ना पड़े तिरंगा खतरे में ,

😀l


राजा चाहे धरा गगन में , 2

तिरंगे का मान रहे ।2

सूरज की किरणों जैसी ,

इसका भी सम्मान रहे !

इसका भी सम्मान रहे !!

**************************

राजाराम सिंह 26 सितंबर 2022

 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page