top of page
Search

दुनियां गोल है

  • rajaramdsingh
  • Mar 20, 2022
  • 1 min read

पहले मिट्टी के बर्तन फिर स्टील और प्लास्टिक के बर्तन और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।।

पहले अंगूठाछाप को दस्तखत (Signatures) के लिए साक्षर बनाना और पुनः पढ़े लिखों से भी अंगूठा (Thumb Scanning) लगवाना ।।

पहले फटे हुए कपड़ों से निजात पामे के लिए मेहनत मजदूरी कर अच्छे कपड़े पहनना और पुनः साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।।

सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना।।

ज़्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना, और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।।

क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed jung food & juices) पर और पुनः बीमारियों से बचने के लिए द क़ुदरती खानों पर आ जाना।

पहले गाँव से शहर के चकाचौंध रौशनी की ओर पैसे कमाने को जाना और पुनः उस भागती दुनियां से शाँति एवं स्वच्छ हवा तथा अच्छे स्वास्थ लाभ के लिये शहर से गाँव की ओर आना ।।

इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा है ..।।

तो आएं कुछ कर दिखाएं , गांव रूपी स्वर्ग में समय बिताएं ।

 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page