दुर्गा वन्दना
- rajaramdsingh
- Mar 24, 2022
- 1 min read
Updated: Apr 13, 2022
आओ वंदन करें सारे मिलकर , जिनकी चरणों में सारा जहां है
जिनकी चरणों में सारा जहां है , जिनकी चरणों में सारा जहां है ,
जिनकी चरणों में सारा जहां है ..........................................
ऐसी माता की ज्योत जगाना , जिनकी महिमा बड़ा हीं महां है , आओ वंदन करें सारे मिलकर....
मधु कैटभ को रण में हराई थी माँ , महिषासुर की सेना भगाई थी माँ ।
बध महिषासुर की माँ ने की जब , देवों ने कहा तू महां है।। आओ वंदन करें सारे मिलकर
चण्डमुण्ड रक्तबीज धूम्रलोचन मारी,शुम्भ निशुम्भ राक्षस का सीना फाड़ी ।
तब देवों ने फूल बरसाए , बोली मैया तू सबसे महां है ।। आओ वंदन करें सारे मिलकर
तूने सबको हीं तारा उद्धारा है माँ , शीश चरणों में राजा झुकाता है माँ ।
अपने भक्तों को भी तुम उबारो , देवी मैया तू सबसे महां है ।। आओ वंदन करें सारे मिलकर
Comments