नया साल , बेमिसाल
- rajaramdsingh
- Mar 20, 2022
- 1 min read
करो विदाई हंसी ख़ुशी , वर्ष 2021 की । स्वागत करो आनेवाले, नव वर्ष 2022 की ।।
जिसमें रहें सब मस्त स्वस्थ्य , जीवन बगिया रहे खुशहाल । जैसा भी रहा 2021 लेकिन , 2022 साल करेगा मालामाल ।।
साफ सफाई शांति रहेंगे, भाईचारा औ अपनत्व बढ़ेंगे । हो आपकी उत्तरोत्तर प्रगति , प्रभु श्रीराम हर पीड़ा हरेंगे ।।
जो आया है वह जाएगा , पुराना या हो नया साल । स्वीकारें बधाईनववर्ष की , 2022 होगा बेमिसाल ।।
Comments