पटना की घटना
- rajaramdsingh
- Dec 21, 2023
- 1 min read
Updated: Dec 22, 2023
पटना की घटना
****************
सुनो सुनो पटना की घटना
छलियों की बात बताता हूँ ।
इंडी के पी एम बनने की ,
सपना सच बतलाता हूँ ।।
कहे नितीश सी एम बनने
क़ा है लम्बा अनुभव मेरा,
करके किनार भाजपा को
हमने जनता को तारा ।
करो समर्थन खुलके हमको
मैं बेदाग़ कहाता हूँ,
इंडी के पी एम बनने की ,
सपना सच बतलाता हूँ ।।
बोली ममता हो बेचैन हम
पीएम रेस से नहीं हैं भागे,
कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते
खरगे साहब आबें आगे ।
लचर गया कांग्रेस फिर भी
इनका हीं कहलाता हूँ,
इंडी के पी एम बनने की ,
सपना सच बतलाता हूँ ।।
लालू बोले अदुर बुरबक
रहा जेल में सबसे ज्यादा ,
सेट कर दूंगा बनके पी एम
होगी कभी न क़ोई बाधा ।
आज़ाद करूंगा ईडी से भी
राज की बात सुनाता हूँ,
इंडी के पी एम बनने की ,
सपना सच बतलाता हूँ ।।
बाँधने को पप्पू सेहरा
बिन पी एम करता है नखरा,
जकड़ रहा है ये ठगबंधन
कर प्रहार देता दुख़ गहरा ।
बोली माता नहीं चलेगी
सबको सबक सिखलाता हूँ,
इंडी के पी एम बनने की ,
सपना सच बतलाता हूँ ।।
वोट मांगने साथ में आते
गन्दी नियत हमें बताते ,
छोड़ भलाई जनता की ये
आपस में मिल बाँट के खाते।
फिर मोदीज़ी पी एम बनेंगे
कमल की कीर्ति गाता हूँ,
इंडी के पी एम बनने की ,
सपना सच बतलाता हूँ ।।
******-*********************
राजाराम रघुवंशी 20 दिसंबर 23
Comments