प्यारी प्राशी
- rajaramdsingh
- Jul 29, 2023
- 1 min read
जन्मदिन यादगार बनाने को ,
मातु पिता को दूँ शाबासी ।
जिये हज़ारों साल गुड़िया ,
प्यारी नातिन प्राशी।।
दादा दादी की हो तुम लाड़ली ,
नाना नानी की हो धड़कन।
रहो स्वस्थ्य हो शत्रु पस्त ,
हो आनंदित तेरा जीवन ।।
विदुषी बन इतिहास रच डालो,
और बनो सबके विश्वासी ।
जिये हज़ारों साल गुड़िया ,
प्यारी नातिन प्राशी ।।
हो आशियाना दुनियाँ के ,
हर कोने और देश में ।
चाय पियो किसी देश और ,
खाना अन्य देश में ।।
करो नेतृत्व भारतवर्ष क़ा,
हम सब उसके अभिलाषी
जिये हज़ारों साल गुड़िया ,
प्यारी नातिन प्राशी।।
बन प्रभावशाली प्रतिभावान ,
कर लो दुनियाँ मुट्ठी में।
अंतरिक्ष को भी भेद डालो ,
तनिक दिन की छुट्टी में।।
विश्वपटल पर तुम हीं तुम हो,
देते आशीष नाना प्रवासी ।
जिये हज़ारों साल गुड़िया ,
प्यारी नातिन प्राशी।।
28 जुलाई 2023, प्रथम जन्मोत्सव
की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
हम हैं
गीता एवं राजाराम रघुवंशी
नवी मुंबई, महाराष्ट्र।
Comments