top of page
Search

प्यारी प्राशी

  • rajaramdsingh
  • Jul 29, 2023
  • 1 min read

जन्मदिन यादगार बनाने को ,

मातु पिता को दूँ शाबासी ।

जिये हज़ारों साल गुड़िया ,

प्यारी नातिन प्राशी।।


दादा दादी की हो तुम लाड़ली ,

नाना नानी की हो धड़कन।

रहो स्वस्थ्य हो शत्रु पस्त ,

हो आनंदित तेरा जीवन ।।

विदुषी बन इतिहास रच डालो,

और बनो सबके विश्वासी ।

जिये हज़ारों साल गुड़िया ,

प्यारी नातिन प्राशी ।।


हो आशियाना दुनियाँ के ,

हर कोने और देश में ।

चाय पियो किसी देश और ,

खाना अन्य देश में ।।

करो नेतृत्व भारतवर्ष क़ा,

हम सब उसके अभिलाषी

जिये हज़ारों साल गुड़िया ,

प्यारी नातिन प्राशी।।


बन प्रभावशाली प्रतिभावान ,

कर लो दुनियाँ मुट्ठी में।

अंतरिक्ष को भी भेद डालो ,

तनिक दिन की छुट्टी में।।

विश्वपटल पर तुम हीं तुम हो,

देते आशीष नाना प्रवासी ।

जिये हज़ारों साल गुड़िया ,

प्यारी नातिन प्राशी।।


28 जुलाई 2023, प्रथम जन्मोत्सव

की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ

हम हैं

गीता एवं राजाराम रघुवंशी

नवी मुंबई, महाराष्ट्र।

 
 
 

Recent Posts

See All
छठ पूजा

आसुरी शक्ति के संहार के बाद , रवाना हुए जन्मभूमि वर्षों बाद । होकर सवार पुष्पक विमान में , आए अयोध्या अपनों के साथ ।। कहे राम कुल ...

 
 
 

Comments


bottom of page