प्रिंस जन्मदिन बधाई
- rajaramdsingh
- Jul 9, 2023
- 1 min read
Updated: Oct 8, 2023
जैसे चमके नभ में तारा,
चमके वैसे भाग्य तुम्हारा ।
स्वस्थ्य संम्पन्न खुशहाल रह ,
बने चिरंजीवी प्रिंस प्यारा।।
नहीं था मददगार बढ़ने के लिए
गया युएस फिर भी पढ़ने के लिए ।
करके पार्ट टाइम कैटरर्स क़ा काम ,
जुटाया पैसा तु खाने के लिए ।।
लिया नहीं किसी क़ा सहारा ,
न किया कभी अपनों से किनारा।
स्वस्थ्य संपन्न खुशहाल रह ,
बने चिरंजीवी प्रिंस प्यारा ।।
पढ़ाई पूरी कर आस जगाया,
माँ पिताजी क़ा विश्वास बढ़ाया।
कोरोना में इंटरव्यू निकालकर,
खुद को जॉब पर तुरंत लगाया।।
लेकर वर्कफ्रॉमहोम क़ा सहारा ,
कर्जमुक्ति को कदम बढ़ाया ।
स्वस्थ्य संपन्न खुशहाल रह ,
बने चिरंजीवी प्रिंस प्यारा ।।
देता आशीष जन्मदिन की,
29 वें वर्ष में आगमन की,
प्रभु क़ा आशिर्वाद मिले सदा ,
अनंत शुभकामनाएं ख़ासदिन की।।
मिले विनायक क़ा आशीष न्यारा,
बड़े बुजुर्ग साईं देव क़ा सहारा ।
स्वस्थ्य संपन्न खुशहाल रह ,
बने चिरंजीवी प्रिंस प्यारा।।
देते आशीष ज्येष्ठ पुत्र को।
दादा-दादी के प्यारे पौत्र को,
जन्मदिन की असंख्य बधाईयाँ ,
प्रिय प्रिंस काश्यप गोत्र को।।
चमके तेरे किश्मत क़ा तारा ,
खुशियाँ हो तेरे जैसे ध्रुवतारा ।
स्वस्थ्य संपन्न खुशहाल रह,
बने चिरंजीवी प्रिंस प्यारा।।
*************************
Comments