top of page
Search

बिहार दर्शन भाग 1

  • rajaramdsingh
  • May 18, 2022
  • 1 min read

Updated: Jun 2, 2022

जहां बरसता हर घर में , माँ सरस्वती का प्यार ,

बूढी गंडक कमला कोसी , माँ गंगा की धार ।

खेतों में हरियाली जैसे , ब्रह्मदेव का प्यार ,

ये है मेरा बिहार , ये है मेरा बिहार ।।


जग जननी मां जगदम्बा का , हुआ यहीं था अवतरण ,

एक हाथ से धनुष उठाई , जनक जान किये स्वंवर प्रण ।

जो तोड़ेगा शिव धनुषा को, होगी उनकी आज सिया ,

देश विदेश से आये योद्धा, बनने को सिया के पिया ।।

भूप अकेला हिला सका न , मिलकर सारे एक ही वार ,

विष्णु रूप अवतार पुरुष का ,माँ सीता को था इंतज़ार ।

तब आये ब्रह्माण्ड नायक , सीता ने पहनाई हार ,

ये है मेरा बिहार , ये है मेरा बिहार ।।


भोले शंकर शिव त्रिपुरारी, आये मिथिला धाम ,

चाकर बनकर विद्यापति घर, किये थे वर्षों काम ।

जाते थे नजदीक नदी में ,खोल जटा करते स्नान ,

रेत उठाते भष्म लगाते,भक्तों को करते प्रणाम ।।

लगी प्यास विद्यापति को ,जंगल में जल ले आये ,

माया ने तब जाल बिछा ,इनको कैलाश बुलाये ।

चले गए पर उगना महादेव , बन करते उद्धार ,

ये है मेरा बिहार , ये है मेरा बिहार ।।


जहां बरसता हर घर में , माँ सरस्वती का प्यार ,

बूढी गंडक कमला कोसी , माँ गंगा की धार ।

खेतों में हरियाली जैसे , ब्रह्मदेव का प्यार ,

ये है मेरा बिहार , ये है मेरा बिहार ।।


 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page