बिहारी सूर्य के उत्तराधिकारी
- rajaramdsingh
- Mar 21, 2022
- 2 min read
Updated: Feb 17, 2023
यह कहना अनुचित नहीं होगा कि बिहारवासियों का सूर्य के साथ अन्योन्याश्रय संबंध है। दुनिया का कोई ऐसा कोना नहीं जो हम बिहार वासियों के चमक या श्रम से अछूता हो ।
पंजाब-हरियाणा के खेतों में हमारा कोई भाई घुटने भर कादो में घुसकर धान रोपता है, तो कोई दिल्ली मंत्रालय में धान का समर्थन-मूल्य तय करता है तो कोई ये तय करता है कि धान पर्याप्त है या विदेशों से आयात करना पड़ेगा ।
हम पटना से लेकर पेरिस और कोलकाता से लेकर कैलिफ़ोर्निया तक मौजूद हैं । हम गांधी पार्क से न्यूयॉर्क और चंदन के कारोबार से लेकर लंदन तक कारोबार करते हैं । हम रेलवे के ट्रैक की कुशलता चेक करने से लेकर 35000 फीट की ऊँचाई पर हवाई जहाज के कॉकपिट में भी उपस्थित हैं । महानगर की सड़कों पर दौड़ रही टैक्सी चालक से लेकर देश चला रहे दिल्ली के नॉर्थ-ब्लॉक के अंतिम पद पर भी हम हीं कार्यरत्त हैं ।
गगनचुंबी ईमारत से लेकर अनाज से भरे गोदाम भी हमारे बाजूओं से हीं निकले हैं । अर्थशास्त्र की नीतियों से लेकर राजनीति के सिद्धांत तक हम हीं लिखते थे और हम हीं लिख रहे हैं ।
हम हीं है सरस्वती के उपासक और सुर ताल , संगीत में कमाल और चीन के गलवान घाटी के भूचाल हैं । हम हीं राष्ट्रकवि और ऐसे मेहनतकश विद्यार्थी जिसके बारे में परीक्षक लिखते हैं *Examinee is better than examiner *
आप हमारे "अस्त" होने का भ्रम मत पालिये क्योंकि हम हीं आपके लिए , आपके शहर का नीति निधारण भी करते हैं ।
सूर्य हममें है...और हम सूर्य में । हम कभी अस्त नहीं होते... क्योंकि हम निःस्वार्थ मेहनतकश इंसान हैं । हम सूर्य के उत्तराधिकारी हैं ,जी हाँ हम बिहारी हैं ।
Comments