बुलेट नहीं वायलट से
- rajaramdsingh
- Mar 22, 2022
- 1 min read
Updated: Jan 11, 2023
आप जानते है सीमा पर चीन , हमारा क्या हाल कर रखा है ? नहीं जानते तो जानिए ,क्योंकि हमारे हीं टुकड़ों पर पलने वाला , हमारा हीं हालबेहाल कर रखा है ।।
हमारे क्षेत्र में घुसता है , हमारी जमीन हड़पने की कोशिश करता है । अभद्र व्यवहार कर हमारे जवानों के साथ , धक्कम मुक्की भी करता है ।।
उसे घमंड है ,
विभिन्न देशों से आ रहे अपनी आय पर । अनेकों देशों में चल रहे ,
अपने व्यवसाय पर ।।
हम प्रति वर्ष उसे ,
हज़ारों करोड़ का धंधा देते हैं । हम सब स्वदेशी छोड़ , चायनीजसामान लेते हैं ।।
हम उसके बनाए हुए , न सिर्फ हार्ड वेयर का प्रयोग करते हैं । बल्कि उसके सॉफ्टवेयर को भी ,
भरपूर प्रश्रय देते हैं ।।
हम उसके टिकटॉक,गेम्स, एप्स, फोन, फर्नीचर, केमिकल का खूब इस्तेमाल करते हैं । रंग गुलाल पटाखे पिचकारी , राखी ,इलेक्ट्रिक , इलेक्ट्रॉनिक खरीदकर उसे अमीर बनाते हैं ।।
हमारे हीं पैसों से वह हमें हीं , आंख दिखाता है । पाकिस्तान से मिलकर आतंकवाद की , फैक्ट्री चलाता है ।।
यह हमारा पडोसी ,
चाइना नहीं चांडाल है ।
नरभक्षी कोरोना का जन्मदाता , मानव जाति के लिए काल है ।।
अब आ गया समय , जब हम सब मिलकर उसे मज़ा चखाएंगे । चीनी सामान का बहिष्कार कर , उसे नाकों चने चबाएंगे ।।
भारत के हम हैं सच्चे सपूत , अचूक निशाना लगाएंगे । बुलेट नहीं वायलट से हीं , उसे घर में धूल चटायेंगे ।।
आओ सब मिल प्रण करके , चायनीज सामान आज से हीं बंद करें । बिना बम बारूद प्रयोग किए हीं चयना से युद्ध खत्म करें ।। ***************†*******
Comments