top of page
Search

बुलेट नहीं वायलट से

  • rajaramdsingh
  • Mar 22, 2022
  • 1 min read

Updated: Jan 11, 2023

आप जानते है सीमा पर चीन , हमारा क्या हाल कर रखा है ? नहीं जानते तो जानिए ,क्योंकि हमारे हीं टुकड़ों पर पलने वाला , हमारा हीं हालबेहाल कर रखा है ।।


हमारे क्षेत्र में घुसता है , हमारी जमीन हड़पने की कोशिश करता है । अभद्र व्यवहार कर हमारे जवानों के साथ , धक्कम मुक्की भी करता है ।।


उसे घमंड है ,

विभिन्न देशों से आ रहे अपनी आय पर । अनेकों देशों में चल रहे ,

अपने व्यवसाय पर ।।


हम प्रति वर्ष उसे ,

हज़ारों करोड़ का धंधा देते हैं । हम सब स्वदेशी छोड़ , चायनीजसामान लेते हैं ।।


हम उसके बनाए हुए , न सिर्फ हार्ड वेयर का प्रयोग करते हैं । बल्कि उसके सॉफ्टवेयर को भी ,

भरपूर प्रश्रय देते हैं ।।


हम उसके टिकटॉक,गेम्स, एप्स, फोन, फर्नीचर, केमिकल का खूब इस्तेमाल करते हैं । रंग गुलाल पटाखे पिचकारी , राखी ,इलेक्ट्रिक , इलेक्ट्रॉनिक खरीदकर उसे अमीर बनाते हैं ।।


हमारे हीं पैसों से वह हमें हीं , आंख दिखाता है । पाकिस्तान से मिलकर आतंकवाद की , फैक्ट्री चलाता है ।।


यह हमारा पडोसी ,

चाइना नहीं चांडाल है ।

नरभक्षी कोरोना का जन्मदाता , मानव जाति के लिए काल है ।।


अब आ गया समय , जब हम सब मिलकर उसे मज़ा चखाएंगे । चीनी सामान का बहिष्कार कर , उसे नाकों चने चबाएंगे ।।


भारत के हम हैं सच्चे सपूत , अचूक निशाना लगाएंगे । बुलेट नहीं वायलट से हीं , उसे घर में धूल चटायेंगे ।।


आओ सब मिल प्रण करके , चायनीज सामान आज से हीं बंद करें । बिना बम बारूद प्रयोग किए हीं चयना से युद्ध खत्म करें ।। ***************†*******

 
 
 

Recent Posts

See All
छठपूजा शुभकामना

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
कैसे मनाएं हम नववर्ष

मनाने दें खा पीकर पश्चिमी देश वासियों को हर्ष । ठिठुर रही हैं भारत माता , कैसे मनाएं हम नववर्ष ।। धरा कांपती शीत लहर से , स्कूल बंद है इसके कहर से । चलती नहीं समय से ट्रेन , भर

 
 
 
बेटियों का जीवन सँवारो

बेटियां तुमने इतिहास रचकर , बढ़ाई है भारत की शान । महिला विश्वकप अपने नाम कर , साबित कर दी तू है जग में महान ।। करता हूं तेरा वंदन अभिनंदन , घी के दीप जलाता हूं । बसता है तेरे दिल में तिरंगा , गीत खु

 
 
 

Comments


bottom of page