बोलती बंद कराते
- rajaramdsingh
- Mar 26, 2022
- 1 min read
जहरीले सांप के काटने से , एक हीं बार मरते हैं ।
दोस्त अगर हो जहरीला , अन्याय बहुत करते हैं ।
गोल मटोल होती है निति , स्वार्थवश करते हैं प्रीति ।
दोस्त नहीं वह जानी दुश्मन, जिनकी रीति करे कुरीति ||
मतलब से ये यारी करते ,कहते मतलब से अपना ।
डुबकी मार पानी पिएंगे , तोड़ेंगे सबका सपना ।।
निज स्वार्थ के खातिर, अधर में ये लटकाते ।
हो चाहे कोई भी मुसीबत,काम नहीं ये आते ।।
कभी कभी तो बना बहाना , खूब तुम्हें ये नचाते ।
मजबूरी में फोन करो तो , डांटने से भी नहीं कतराते।।
न्याय के मूरत का बदलता सूरत , दोषी तुम्हें बनाएंगे ।
प्रखर प्रतिभा के धनी नेताजी , बली का बकरा बनाएंगे ।।
कोसों दूर तुम इनसे रहना , जो मतलब से दोस्त बनाते ।
रोटी कपड़ा घर रुकवाकर , आपकी बोलती बंद कराते।।
Comments