ममतामयी माँ
- rajaramdsingh
- Mar 21, 2022
- 1 min read
मायके की चौकठ लांघकर , परिवार को रखने बांधकर । सब कुछ छोड़ चली आती , अरमानों को त्यागकर ।।
संसार नया परिवार नया , नाते रिश्ते की भी हया । अर्धांगिनी पतिदेव की , बन जाती उनकी विजया ।।
रखती ध्यान प्रिय पति का , उनके विकास की गति का । बच्चों का भी लालन पालन , और उसकी ख्याति का ।।
ठंढी गर्मी या हो बरसात , उठती सदैव सबके साथ । घर का सारा काम निपटा , सोती घर में सबके बाद ।।
किसने कुर्ते किधर धरे , अपनी जिद पर कौन अड़े । रखती सबका ध्यान सदा , उत्तरदायित्व में उतरे खड़े ।।
बेटी बहन ननद थी कभी , बहु पत्नि भाभी मां अभी । एकदिन बनती बुढ़िया सास , भारतवर्ष की नारियां सभी ।।
ये ग्रंथों में पवित्र गीता हैं , पतिव्रता सावित्री सीता हैं । हमें पेट में पालने वाली , प्रसव पीड़ा को जीता है ।।
नमन करूँ उस नारी को , झेलती जटिल बिमारी को । दुख में सुख से रहने वाली , ममतामयी मां प्यारी को ।।
Comments