.मुखिया कौन ?
- rajaramdsingh
- Mar 21, 2022
- 1 min read
जो खजूर पेड़ सा खड़ा हो , या ताड़ पेड़ सा बड़ा हो । या पीपल के पेड़ जैसा , ऑक्सीजन से भरा हो ।?।
जो सुरा में हो लिप्त , या सुंदरी संग संलिप्त । गांजा भांग के भी हो प्रेमी , क्या ये हैं समाज के मित्र ।?।
जो खुद आगे बढ़ जाता , अपनों को धकेल गिराता । या अपने संग औरों के भी , सपने साकार करवाता ।।
भाई भतीजा बेटा चरसी , फिर भी देता उसीको कुर्सी । योग्य पात्र की काट पात्रता , दिखाता सबको फरसी ।।
नहीं भले हो उसको शिक्षा , फिर भी करवाता प्रतीक्षा । हक मांगे गर आम आदमी , तो झोली में डाले भिक्षा ।।
प्रजातंत्र को मजाक बनाये , भाई भतीजावाद चलाये । पांच साल रह चूर नशे में, पद की भी गरिमा गिराये ।।
अब जनता पहचान चुकी है ,
बहुरूपिये को जान चुकी है ।
काम जिसका मुंख के जैसा ,
वही हो मुखिया ठान चुकी है ।।
**************************
Comments