मुझे मेरी मैया का सहारा चाहिए
- rajaramdsingh
- Mar 27, 2022
- 1 min read
मझधार में है नैया किनारा चाहिए।
मुझे मेरी मैया का सहारा चाहिए।।
ऊँचे पहाड़ दिखे , घनघोर जंगल ,
आंधी तूफ़ान जैसे करता है दंगल ।
नदी में तूफ़ान होओओओ .....
नदी में तूफ़ान शांत धारा चाहिए ,
मझधार में है नैया किनारा चाहिए। मुझे मेरी मैया का सहारा चाहिए।।
लम्बी कतार दिखे , लंबा है डेरा ,
बारिश तेज आके डाला बखेरा ।
नहीं कोई चारा होओओओओ
नहीं कोई चारा दर्शन प्यारा चाहिए;
मझधार में है नैया किनारा चाहिए। मुझे मेरी मैया का सहारा चाहिए ।।
तेरे भरोशे हमने कदम है बढ़ाया ,
आशीष पाने तेरा शीश है झुकाया।
बिगड़े काम बने होओओओओ
बिगड़े काम बने प्यार सारा चाहिए ।
मझधार में है नैया किनारा चाहिए । मुझे मेरी मैया का सहारा चाहिए ।।
Comments