मज़ाक मत बनाओ
- rajaramdsingh
- Mar 20, 2022
- 1 min read
हो रहे हमले प्रजातंत्र पर , संविधान के मूल मंत्र पर । उठो जागो हे देश वासियों , स्वाभिमान का सम्मान कर ।।
दुनियां पहुंच गई चाँद पर , लड़कियां अंतरिक्ष यान पर । सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ते , कीचड़ की कमान पर ।।
गांव हमारे विकास कर रहे , परिवर्तन का इतिहास गढ़ रहे । सरकारी खजाने की होती लूट , बच्चे बोड़ा बिछा कर पढ़ रहे ।।
प्रजातंत्र के हत्यारों , शर्म करो , बहुत हो गया,कुकर्म बन्द करो । देख रहा सब ऊपर वाला , कम से कम उससे भी डरो ।।
कालाबाजारी कर मत छिपाओ, लोगों को सच से रूबरू कराओ । हकीकत जनता जान चुकी है , प्रजातंत्र को मज़ाक मत बनाओ ।।
Comments