ये हैं भोले दानी , ये हैं भोले दानी
- rajaramdsingh
- Apr 3, 2022
- 1 min read
Updated: Apr 13, 2022
जिनकी पूजा बिना खर्च , ना लगता सोना चानी ,
भांग धतूरा बेलपत्र और लोटा भरकर पानी ।
जिनके संग सदा रहती माँ पार्वती महारानी ,
ये हैं भोले दानी , ये हैं भोले दानी ।।
अंग भभूत लगा खुश रहते , बसहा करे सवारी ,
सदा पहनते बघछाला पर रास में पहने सारी ।
देख चाल तब समझ गए थे कान्हां इनकी कहानी ,
ये हैं भोले दानी , ये हैं भोले दानी ।।
उगना बनकर किये चाकरी विद्यापति के पास ,
कठिन काम के कारण बन गए विद्यापति के ख़ास ।
हुई थी मानहानी इनकी तब निकली मुंह से वाणी ,
ये हैं भोले दानी , ये हैं भोले दानी ।।
बोलो भूतनाथ की जय हो
बाबा वैद्यनाथ की जय हो
बाबा विश्वनाथ की जय हो
बाबा रामेश्वर की जय हो
बाबा थानेश्वर की जय हो
बाबा कपलेश्वर की जय हो
बाबा महाकाल की जय हो ,
गले मुण्डमाल की जय हो
बाबा चन्द्रभाल की जय हो
Comments