top of page
Search

रौशन एवं पूजा के शादी की शुभकामनाएं

  • rajaramdsingh
  • Apr 24
  • 1 min read

श्री गणेशाय नमः

*शुभकामना--सन्देश*

*****************

*आयुष्मान रौशन*

एवम्

*आयुष्मती पूजा*

के पावन-परिणय की मांगलिक बेला में पधारे हुए समस्त सुधिजनों , परिजनों एवं स्नेहीजनों को चंदन, वंदन एवं आत्मिक अभिनंदन ,,,,, इस अलौकिक मांगलिक बेला पर वर वधु को आशीर्वाद स्वरूप कहना चाहूंगा कि,,,

हो न कभी आपको खुशियों की कमी ,

क़दमों के नीचे हो फूलों की जमीं ।

आंसू तो हो हीं नहीं आपके आँखों में ,

हो भी गर तो वह हो खुशियों की नमी ।।

*समग्र शुभचिंतकों ,*

आज 25 अप्रैल 2025 का यह क्षण अति विशिष्ट है जब आयुष्मान रौशन एवं आयुष्मती पूजा वैदिक रीति-रिवाज से सनातन संस्कृति के स्थापित सोलह संस्कारों में अति विशिष्ट पंद्रहवें पावन-परिणय संस्कार के अटूट बंधन में आबद्ध हो रहे हैं।

परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकम्पा से यह पुनीत परिणय दो हृदय का स्नेहिल-मिलन तो है हीं , जीवन रूपी विपुल संभावनाओं की सशक्त आधारशिला भी है ।

आप दोनों का जीवन सदैव सुखद ,सुदृढ़ एवं सुदीर्घजीवी तो हो हीं , ज्ञान ,वात्सल्यभाव एवं अनुपम संस्कारों से सृजित और आलोकित भी रहे ,,,, ।

मातारानी आप दोनों के जीवन के समस्त सपनों एवं इच्छित लक्ष्यों की पूर्ति करें यही श्री चरणों में बारम्बार प्रार्थना,,,,साथ हीं पुन: पुनः नवदामपत्य जीवन के उज्जवल भविष्य की मंगलमई शुभकामनाओं के साथ ,,,,

हम हैं

द्वारिका लाल सिंह

नाना एवं परिवार

बेलारी , समस्तीपुर


पावन-परिणय : 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)

 
 
 

Recent Posts

See All
छठ पूजा

आसुरी शक्ति के संहार के बाद , रवाना हुए जन्मभूमि वर्षों बाद । होकर सवार पुष्पक विमान में , आए अयोध्या अपनों के साथ ।। कहे राम कुल ...

 
 
 
दीपोत्सव

आओ मिलकर दीप जलाएं , करें अपनों को दिल से प्यार । शिशिर ऋतु की श्रेष्ठ बेला में , लाई दिवाली खुशियां अपार ।। वर्षों तक थे ...

 
 
 

Kommentarer


bottom of page