रवि को जन्मदिन-शुभकामनाएं
- rajaramdsingh
- Dec 15, 2023
- 1 min read
प्रिय रवि,
स्वस्थ , मस्त, विश्वस्त रहो
जग में कायम करो मिशाल।
बनकर शिक्षित,सभ्य,संस्कारी
रहो रवि तुम सदा खुशहाल ।।
तीक्ष्ण प्रतिभा के बनो धनी
रहे कभी ना ज्ञान की कमी,
करे जग तेरी हर पल प्रतीक्षा
जन्मदिन की हार्दिक शुभेच्छा ।
कृपा पात्र बन परम पिता के
तुम जियो हज़ारों साल,
बनकर शिक्षित,सभ्य,संस्कारी
रहो रवि तुम सदा खुशहाल ।।
दादा - दादी के तुम लाडले
मातु-पिता के हो तुम प्राण,
ज्येष्ठ-भ्राता,मामा-मामी और
नाना -नानी के भी हो शान ।
तेरा जन्मोत्सव बने महोत्सव
साल बने यह बेमिशाल,
बनकर शिक्षित,सभ्य,संस्कारी
रहो रवि तुम सदा खुशहाल।।
बता रहे अपनों के नयना
तुम परिवार के कीमती गहना,
कुल दीपक के आगे दिखते
नभ के सारे तारे बौना ।
स्वीकाऱ करो जन्मदिन शुभेच्छा
मनाओ खुशियाँ करो धमाल,
शिक्षित सभ्य संस्कारी बनकर
रहो रवि तुम सदा खुशहाल ।।
***************************
जन्मदिन की
अनंत शुभकामनाओं के साथ
द्वारिका लाल सिंह एवं राधा देवी
दादा -दादी एवं परिवार
24 नवम्बर 2023
Comentarios