लॉक डाउन 1 ( 25 March to14 April 2020 )
- rajaramdsingh
- Mar 22, 2022
- 1 min read
दिखा रहा करामात कोरोना , भारत की पवित्र भूमि पर । डरे सहमे असहाय दिख रहे , कर्तव्य निष्ठ अपनी भूमि पर ।।
इक्कीस मार्च रात आठ बजे , जनता कर्फ्यू का आह्वान हुआ । बाईस मार्च को सुबह सात से , रात्रि नौ तक भारत बन्द किया ।।
शाम 5 बजे पांच मिनट तक , खूब बजाए नर नारी ताली । पक्ष विपक्ष गांव शहर में , गूंज उठी विचारों की थाली ।।
चौबीस मार्च को पुनः मोदी जी , रात नौ बजे टीवी पर आए । रात के बारह बजे से हीं , पूरा भारत लॉक डाउन कराए ।।
21 दिन के पहले लॉक डाउन में , करबद्ध किया सबको आह्वान । पी एम् नहीं हूं सदस्य आपके , परिवार का कह किया ऐलान ।।
रात 9 बजे 9 मिनट तक , 5 अप्रैल को भारत वासी । बिजली बंद कर दीया जलाया , किया प्रयास हटाने की उदासी ।।
Comments