कुछ फल फ्रूट्स खाते है
- rajaramdsingh
- Mar 21, 2022
- 1 min read
Updated: Feb 17, 2023
लंच टाइम हो गया , चलो कहीं बाहर जाते हैं । कुछ मीठा कुछ नमकीन , कुछ फल फ्रूट्स खाते है ।।
मेंरे पास डब्बा है , रोटी और मुरब्बा है । तेरे पास दाल चावल , तीमन और तड़वा है ।।
आओ उसे सजाते हैं , मिलकर प्लेट लगाते हैं । कुछ मीठा कुछ नमकीन , कुछ फल फ्रूट्स खाते हैं ।। लंच टाइम हो गया ......
भिंडी की भुजिया है ,
मां की बनाई गुजिया है ।
पापर अचार चटनी ,
मीठी कुछ सुज्जियाँ है ।।
पास हैं लस्सी और छांछ ,
चलो दही बड़े भी पाते हैं ।
कुछ मीठा कुछ नमकीन,
कुछ फल फ्रूट्स खाते हैं ।। लंचटाइम हो गया ......
लंच टाइम हो गया , चलो कहीं बाहर जाते हैं । कुछ मीठा कुछ नमकीन , कुछ फल फ्रूट्स खाते हैं ।।
Comments