top of page
Search

शुभकामना पत्र

  • rajaramdsingh
  • May 2, 2023
  • 1 min read

चि.हरिवंश एवं आयु.कुमारी रीना

आज का क्षण अति विशिष्ट है ज़ब हम स्वागत मंगल के गीत एवं अभिनन्दन रूपी वंदन से मन प्राण को पुलकित कर रहे हैँ। आप दोनों के पावन परिणय के सूत्र में बंधने से जो दो परिवार को रिश्तेदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके लिए श्री चरणों में सादर नमन........

आप दोनों को मिले, सदैव एक दूजे का संग ,

गणपति दें आशीष, मिले खुशियों का रंग ।

शास्त्र वर्णित शादी का, सातों वचन निभाएं,

दे रहे नवदामपत्य को,ढेर सारी शुभकामनाएं।।


कुलदेव से आशीष मिले,सरस्वती देवें ज्ञान ,

करें कृपा माँ लक्ष्मी, बढे मान सम्मान।

स्वीकार करें हमारे, मन की मंगल भावनाएं,

नवदामपत्य को दे रहे, ढेर सारी शुभकामनाएं।।


विवाह है जन्मान्तर का रिश्ता, सदा साथ निभाना ,

अगाध प्रेम प्यार और, विश्वास का बाग़ लगाना ।

दूधो नहाओ पुतो फलो , है हमारी दुआएं ,

दे रहे नवदामपत्य को, ढेर सारी शुभकामानाएं।।

आप दोनों को कभी, किसी की नज़र न लगे,

एक दूजे के सहयोग से, घर एक मंदिर बने ।

जीवन के पल पल में, आप खूब खुशियाँ मनायें,

दे रहे नवदामपत्य को, ढेर सारी शुभकामानाएं।।


चिरंजीवी हरिवंश रहे , रीना का अमर सुहाग रहे,

सफलता चूमे कदम, प्रगति पथ पर आगे बढ़ें ।

सगे सम्बन्धी शुभचिंतक, मिलकर करते कामनायें,

दे रहे नवदामपत्य को, ढेर सारी शुभकामानाएं।।


अनंत मंगलमयी शुभकामनाओं के साथ

*द्वारिका लाल सिंह (नाना )*

एवं समस्त परिवार

पावन परिणय : 03 मई 2023

 
 
 

Recent Posts

See All
छठ पूजा

आसुरी शक्ति के संहार के बाद , रवाना हुए जन्मभूमि वर्षों बाद । होकर सवार पुष्पक विमान में , आए अयोध्या अपनों के साथ ।। कहे राम कुल ...

 
 
 

Comments


bottom of page