आमंत्रण-पत्र
- rajaramdsingh
- Jan 16, 2024
- 1 min read
Updated: Feb 10, 2024
....................... श्री सरस्वत्यै नमः
सार्वजनिक पूजा एवं सांस्कृतिक महोत्सव ट्रस्ट
............ श्री सरस्वती पुजनोत्सव 2024
.................... सस्नेह-आमंत्रण
श्वेतपद्मासना देवी श्वेतपुष्पोपशोभिता,
श्वेताम्बरधरा नित्या श्वेतगन्धानुलेपना।
श्वेताक्षी शुक्लवस्त्रा च श्वेतचन्दनचर्चिता,
वरदा सिद्धगन्धर्वैरृषिभिः स्तूयते सदा ॥
मान्यवर,
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वसंत-पंचमी की पावन-बेला में स्वागत भाव से जब कोयल ने छेड़ दी मधुर-तान, सरसों ने अपने पीले फूलों से बढ़ा दी धरा की अद्भुद शान और लता-पताओं ने नव पंखुड़ियों के आने से बिखेर दी मधुर-मुस्कान तब गाँव-गालियारों, गिरी-कंदराओं एवं निपुण-नगरवासियों में ज्ञान, बुद्धि एवं विद्या क़ा दीपक जलाने हंसवाहिनी,पुस्तकधारिणी माँ सरस्वती क़ा पदार्पण होने जा रहा है जिसका कार्यक्रम निम्नवत है -
.................................. कार्यक्रम
दिनांक 14 फरवरी (बुधवार )
सुबह 9: बजे से पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण
सायं : 5 बजे महाआरती
सायं : 6 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिनांक : 15 फरवरी (गुरुवार )
दोपहर 4 बजे से प्रतिमाँ विसर्जन समारोह
पूजा स्थल : सुनिल गावस्कर मैदान, सेक्टर -1, सी. बी. डी. बेलापुर, नवी मुंबई।
अतः उपरोक्त कार्यक्रम में आपको आमंत्रित करते हुए हमें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। कृपया सपरिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ पधार कर माँ के दर्शन एवं तीर्थ प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें ।
..................... निवेदक
..................... - अध्यक्ष,.............
.......................।........................
.......................।..............
मोब. न.........
Kommentare