सियाराम भजन
- rajaramdsingh
- Dec 30, 2023
- 2 min read
Updated: May 6, 2024
( तर्ज:आज मेरे यार की शादी है )
**********************************
देर से होती है, अंधेर नही होती है ,
प्रभु के महिमा से हीं ,हर काम होती है ,
मगर ज़ब भी होती है , ये मेरे दोस्तों ,
जीत तो सदा , सत्य की होती है......
++++++++++++++++++++
प्रभु श्री रामजी आये हैं .2
हो राम ज़ी आये हैं
सिया को संग में लाए हैं ,
प्रभु श्रीराम ज़ी आये हैं ...2
अद्भुद छटा से सजी अयोध्या ,
धाम पधारे हैं ........
प्रभु श्रीरामजी आये हैं .....2
भरते जो सबका गागर
कहाते ज्ञान के सागर
आज संसार में जो
बन गए सुपर पावर .....2
बट रहे पग पग चन्दन.......अहा
देवता करते वंदन.......... अहा
धरा के हर एक .प्राणी.......अहा
कर रहे हैं संकीर्तन ............2
हो,, हो,,,हो.....
रघुकुल के रघुनंदन की छवि
जग को भाये हैं
प्रभु श्रीरामजी आये हैं ,,,,2
होती ज़ब धर्म की हानि,
बढ़ते पापी अभिमानी ,
लेकर अवतार प्रभु तब
मिटाते उनकी कहानी ......2
कह रहे ये अवतारी .... ओहो
सनातन धर्म हमारी ..... ओहो
अभी तो झांकी है ये
लेंगे हम बेरा बारी.....2
हो ... हो...... हो.....
सनातनी सपनों क़ा सच
संसार सजाये हैं .........
प्रभु श्रीरामजी आये हैं .....2
हम दौड़े दौड़े आयें
प्रभु राह सजाएँ.......
फूल राहों में बिछायें सियाराम के....2
प्रभु आये तो बहार ...
किए पर उपकार
होवै जय जयकार सियाराम के......2
हो.... हो..... हो .....
तिमिर मिटाकर दीपावली
त्यौहार मनाये हैं ....
प्रभु श्री रामजी आए हैं.2
हो रामज़ी आये हैं
सिया को संग में लाए हैं
प्रभु श्रीरामज़ी आये हैं .....2
अद्भुभुद छटा से सजी अयोध्या
धाम पधारे हैं
प्रभु श्रीरामज़ी आये हैं ......
प्रभु श्री राम ज़ी आये हैं ..........
प्रभु श्रीरामजी आये हैं
हो.... हो..... हो......
(अन्य लोग )
प्रभु श्रीरामज़ी आये हैं ...
सिया को संग में लाए हैं ...
प्रभु श्रीरामज़ी आये हैं
***************************-
राजाराम सिंह रघुवंशी 29 दिसंबर 2023
Comentarios