हमें रामजी बुला रहे हैं
- rajaramdsingh
- Dec 25, 2023
- 1 min read
Updated: May 6, 2024
हमें रामजी बुला रहे हैं (ग़ज़ल )
********************************
राम नाम के जाप से, टूटे पाप पहाड़।
प्रभु महिमा से हीं, संवरता है संसार।।
बनाके मंदिर सजा के सुन्दर...2
सपने को सच बना रहे है..।. बना के...
चलो चलें सब मिलके अयोध्या
हमें रामजी बुला रहे हैं ।।...2 चलो चलें
देते हैं जो सबको छाया ,
निर्मल काया, दौलत माया , 2
जो भेजने वाले हैं जगत में,
वही जगतपति खुद आ गए हैं ....
चलो चलें सब मिलके अयोध्या,
हमें राम ज़ी बुला रहे हैं । 2
परमपिता आये राम बनके...2
दर्शन देने धरा पे चलके
जिनकी भक्ति से मिलती शक्ति...2
वही परमपद हम गा रहें है...
चलो चलें सब मिलके अयोध्या
हमें राम ज़ी बुला रहे हैं।....2
करता है जग जिनका वंदन... 2
उनको करते सबकुछ समर्पण..2
करते उनका भी अभिनन्दन ,
जो चौकीदारी निभा रहे हैं ,
चलो चलें सब मिलके अयोध्या ,
हमें राम ज़ी बुला रहे हैं।
बनाके मंदिर सजा के सुन्दर ..2
सपने को सच बना रहे है..।. .2
चलो चलें सब मिलके अयोध्या
हमें राम ज़ी बुला रहे हैं।। 2...
**************************
राजाराम रघुवंशी 25 दिसंबर 2023
Commentaires