top of page
Search

बाराती, समधी स्वागत एवं जयमाला शायरी

  • rajaramdsingh
  • Mar 9, 2024
  • 2 min read

समधी के सम्मान में

सरल व्यक्तित्व में सकून क़ा सार दिखता है,

मधुर वाणी में प्रभु क़ा प्यार दिखता है।

फ़रिश्ते सुने थे कभी हम लेकिन समधी साहब में उनके सार अपार दिखता है।।


बनकर अतिथि देव पधारे स्वागत करें स्वीकार,

आप द्वार हमारे आये हैं, सहज़ लुटाते प्यार।

साधन कम पर भाव विह्वल है, स्वागत को श्रीमान,

आशा है स्वीकार करेंगे, भाव- सुमन क़ा प्यार।


खिल उठा है मन कमल, हुए हम गुलज़ार,

भावों के उपवन ने लाई, पुष्पों की बहार ।

दिल से दिल मिला तो गूंज उठी शहनाई ,

कृपा पात्र हम आपके अनुग्रहकिया स्वीकार।।


स्वीकार किया हमें, रखा हमारा मान।

प्रकट करूँ कृतज्ञता, स्वागत है श्रीमान ।।


बाराती स्वागत में...

बनकर अतिथि देव पधारे स्वागत करें स्वीकार,

आप द्वार हमारे आये हैं, सहज़ लुटाते प्यार।

साधन कम पर भाव विह्वल है, स्वागत को श्रीमान,

आशा है स्वीकार करेंगे, भाव- सुमन क़ा प्यार।।


आते हैं जिस भाव से, भक्तों के घर भगवान,

उसी भाव से पधारे हैं, आप जैसे मेहमान।


अरमाँ दिलों के पास लाये हैं

खुशियों भरी सौगात लाये हैं

फूलों की बात छोडो साहब,

हमने आपके स्वागत में अपना दिल बिछाये हैं


हार को जीत की दुआ मिल गई

शरद में वसंत की हवा चल गई

आपके आने से श्रीमान यूँ लगा

तकलीफ को तत्काल दवा मिल गई


जय माला के लिए लड़की के आते वक़्त


इंतज़ार जिन पलों क़ा था, वो सुन्दर घड़ी आ गई,

एक दूजे को अपनाने,सुन्दर सुकूमारी परी आ गई।

ख़त्म हुआ इंतज़ार , बजाएं स्वागत में ताली,

लेकर जयमाला भाई संग,हमारी राजदुलारी आ गई।।


जय माला के बाद

दो राही के मिलने से ह्रदय कमल मुस्कुराये,

गम हुआ कोसों दूर, खुशियाँ खिलखिलाये।

स्वर्गलोक से हो रहे, आशीषमय पुष्पवृष्टि,

कन्या होवे सुहागवती, वर चिरंजीवी बन जाए।।

 
 
 

Recent Posts

See All
बिहार चुनाव 2025

बिहार की राजनीति का नया मंथन — बहुजन समाज के लिए निर्णायक वक्त । बिहार की राजनीति एक बार फिर ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां जनता को सोचना होगा — सत्ता की चाबी किसे सौंपी जाए? 👉 एनडीए गठबंधन ने इस बार सवर्ण

 
 
 
जानें ,,,छठ की विशेषता,,,

चार दिवसीय एक ऐसा त्यौहार जहां कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटे जाते, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, औरतों के साथ छेड़ छाड़ नहीं होता , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं

 
 
 
लोग पूछते हैं,,छठ क्या है ? तो सुनें

सनातनियों का सशक्त आधार , वेद पुराणों का वृहद संस्कार । विश्वमंच पर जो धूम मचाता , छठ पूजा है वही महात्यौहार ।। नया क़ुरबार सूप और डाला , ज़रूरी नहीं व्रती गले माला । प्रकृति प्रदत्त हो

 
 
 

Comments


bottom of page